कोरोना से बचाव के लिये आमजन में किए मास्क वितरित

0

राजसमंद, चेतना भाट। कोरोना जागरुकता अभियान के तहत मंगलवार को महिला मंच एवं जन विकास संस्थान द्वारा जिला परिषद सीईओ निमिषा गुप्ता एवं मंच संयोजिका शकुंतला पामेचा के नेतृत्व में जिले के विभिन्न स्थानों पर एक हजार मास्क का वितरण किया। मंच संयोजिका पामेचा ने बताया कि कांकरोली के मुखर्जी चौराया से सुबह यशोदा सोनी, संगीता चौधरी, दिव्या नंगारची, लता खींची द्वारा मजदूरों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी के पेम्पलेट वितरित करते हुए कोरोना से बचाव संबंधी जानकारी दी। साथ ही लोगों को दूरी बनाए रखने की सलाह देकर मास्क वितरित किए गए। इसके बाद पुराना बस स्टेण्ड कांकरोली पर गीता कंवर, अमरती बाई, शबाना परवीन एवं हरिता, ममता सोनी, जमना चौहान के दल द्वारा कालबेलिया बस्ती हाउसिंग बोर्ड में जरुरतमंद लोगों को मास्क वितरित किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here