
राजसमंद, चेतना भाट। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नरेन्द्र कुमार की ओर से नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में जिला करागृह में बंदियों को मास्क का वितरण किया गया। इस दौरान प्राधिकरण सचिव नरेन्द्र कुमार के साथ नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने कैदियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क वितरित किए तथा समय-समय पर साबुन से हाथ धोने, हमेशा मास्क का उपयोग करने आदि जानकारी प्रदान की। नरेन्द्र कुमार ने कैदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता के प्रावधनों की जानकारी भी प्रदान की। वहीं कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए डॉ दीपक शर्मा एवं मेलनर्स मदन जाट को कारागृह में पद स्थापित किया गया है। उन्होंने डीजी जेल की क्षमता से अधिक कैदियों को जल्द से जल्द अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने के निर्देश दिए।
मरीजों को मास्क वितरण किए
खमनोर: राजस्थान ग्रामीण आजीविका इकाई खमनोर व भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी नाथद्वारा के तत्वाधान में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमनोर में आने वाले सभी मरीजों व उनके परिवार वालों को चिकित्साधिकारी आरपी चावला, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक अमित जोशी, आरसेटी ट्रेनिंग कॉर्डिनेटर राजेन्द्र नागर की मौजूदगी में मास्क वितरित किए। इस दौरान राजीविका के समूह सदस्य ने कोरोना से बचाव व जागरूकता के प्रति सभी को मास्क लगवाने के लिए प्रेरित किया और कोरोना से जंग जीतने में सहयोग करने के लिए जागरूक किया गया।