राजसमंद, चेतना भाट। जिला मुख्यालय के समीप स्थित राउमावि मुण्डोल में कोरोना गाईड लाईन की पालना के साथ कोरोना योद्वाओं द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए जन जागृति सेवा कार्य किया जाएगा। प्रधानाचार्य रमेशचन्द्र पालीवाल ने बताया कि नो मास्क नो एंट्री अभियान को जन-जन तक पहुंचने के लिए पीईईओ मुण्डोल क्षेत्र के लिए अध्यापकों की टीम का गठन किया गया है। जो पंचायत के ग्रामीणों को मास्क के उपयोग के लिए प्रेरित करेगी। टीम में शामिल सतीश हेड़ा, हरिनारायण व्यास, महेन्द्र गौड़, देवीलाल वैष्णव, राजेन्द्र आचार्य, विजेन्द्रसिंह, अशोक कुमावत, विनोद शर्मा, नीलम शर्मा, प्रमिला रानी, सुनीता मोदी, मंजू वैष्णव, जमना पालीवाल, संतु वैष्णव आदि जन जागरण करते हुए अभियान को जन-जन तक पहुंचाएंगे। स्काउटर धर्मेन्द्र गुर्जर ने राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त मास्क को टीम को वितरित कर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेसिंग बनाएं रखने एवं हाथों को सेनेटाइज करने एवं बार-बार साबुन से हाथ धोने की जानकारी दी। सुभाष पालीवाल ने एसपीओ 2 मशीन से ग्रामीणों की जांच कर खुन में ऑक्सीजन की मात्रा एवं पल्स रेट की जांच कराते समय बरते जाने वाली सावधानियों के बारें में बताया। प्रधानाचार्य ने टीम के कार्यकर्ताओं को जन-जागरण एवं कोरोना से बचाव की शपथ दिलाई।