राजसमंद, चेतना भाट। कोरोना संक्रमण जन-स्वास्थ्य सुरक्षा लिहाज सरकारी दिशा निर्देशो तहत नगर परिषद राजसमंद द्वारा शहर सामाजिक मास्क उपयोग रूप अभियान विभिन्न जन-जागरूक कार्यक्रमों आयोजन किए जा रहे है। आयुक्त जर्नादन शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम इससे आमजन बचाव लिए दुकानदार सहित व्यक्ति के मास्क उपयोग, सामाजिक जागरूकता रैली, पोस्टर माध्यम वितरण अभियान वाईज टीमो गठन घर-घर पोस्टर चिपकाने शहर माध्यम प्रत्येक व्यक्ति को मास्क की उपलब्धता एवं सघन आंदोलन किया गया। मुख्यमंत्री मंशानुसार प्रत्येक व्यक्ति मास्क का उपयोग करते हुए दो गज की दूरी रखे इसके लिए जनजागृति के लिए पोस्टर चिपकाये एवं आमजन, दुकानदारों, ठेला व ऑटो चालकों को कोरोना की रोकथाम के लिए मास्क वितरीत किए। इस दौरान शंकरलाल चंगेरीवाल, नरेश सैनी, नंदलाल सुथार, गणेश पालीवाल, गिरीराज गर्ग सहित परिषद के कार्मिक मौजूद थे।

नो मास्क नो एंट्री के तहत निकाली जागरूकता रैली
नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत बीएन पीजी गल्र्स कोलेज में राष्ट्री सेवा योजना के तत्वावधान में जागरूकता रैली निकाली गई। प्राचार्या डॉ. अपर्णा शर्मा ने बताया कि अभियान के अन्तिम पखवाड़े के अन्तर्गत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं द्वारा रैली निकालकर मास्क वितरित किए गए। प्रभारी डॉ. ललिता राठौड़ ने बताया कि रैली का प्रारम्भ उपाचार्य डॉ. इन्द्रसिंह राठौड़ ने छात्राओं को मास्क वितरित करके किया। रैली में महाविद्यालय के डॉ. संगीता मालपानी, डॉ. कमलेश पालीवाल, सुरेन्द्रसिंह चुण्डावत, उधनलाल जाटव, पुष्पेन्द्रसिंह चुण्डावत, मधु कुंवर राठौड़ सहित स्टाफ उपस्थित था।