कोरोना के बाद बारिश का तांडव….पूरे शहर के हालत एक रिपोर्ट में पढ़िए
(योगेश सुखवाल की रिपोर्ट)
ये पहला मौका है कि मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित हुई। 24 घण्टे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने चारों तरफ पानी ही पानी कर दिया। हालांकि जनता काफी खुश नजर आई मगर जिसको बारिश ने अपनी चपेट में लिया उसको परेशानियां भी हुई। कई जगहों पर पानी घरों में घुस गया। इधर लगातार बारिश के इस दौर में सीसारमा नदी से पिछोला झील में आवक शुरू हो गई। थूर की पाल छलकने से फतहसागर झील में आवक शुरू हो गई। दूसरी ओर शहर के गायरियावास में पानी घरों में घुसने से लोग काफी परेशान हुए। शहर में विभिन्न जगह चल रहे स्मार्ट सिटी के काम से भी लोग परेशान होते रहे। बता दें कि फिलहाल शहर में स्मार्ट सिटी का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। कोरोना के चलते मजदूरों में कमी और बारिश के बीच अफरा तफरी का माहौल है। जहां एक तरफ स्मार्ट सिटी कम्पनी के साधन संसाधन बेतरतीब से खड़े है वही अधूरे पड़े काम के चलते रेती, सीमेंट, पाइप और अन्य सामग्री बिखरी पड़ी है। जिसे हर तरफ रास्ते बंद है और स्थिति बिगड़ी हुई है।
दिनभर की रिपोर्ट पर एक नजर
उदयपुर में आज दोपहर बाद हुई बारिश की शाम 5 बजे प्राप्त रिपोर्ट में 104 मिमी (4 इंच से अधिक) बारिश रिकॉर्ड की गई। 8 बजे तक प्राप्त रिपोर्ट में 24 घन्टो में 89 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। यानी 8 इंच बारिश हुई। जानकारी के अनुसार आज दोपहर की बारिश से शहर के शक्तिनगर में घरों में पानी घुस गया। भट्ट जी की बाड़ी में सड़कोंनपर भरे पानी से गाड़ियां आधी डूब गई। नदी 4 फ़ीट 6 इंच बह रही है जो रात तक और बढ़ सकती है। पिछोला में आवक के चलते जलस्तर साढ़े 7 फ़ीट के करीब होने को है। इधर, बांसवाड़ा में लगातार आवक के चलते माही के गेट खोल दिये गए है।