कोरोना का रोना : उदयपुर में 35 और राजसमन्द में 33 मरीज बढ़े
उदयपुर/राजसमन्द। उदयपुर सम्भाग में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे है। बुधवार शाम को आई रिपोर्ट में उदयपुर जिले में 35 जबकि राजसमन्द जिले में 33 मरीज सामने आए। इसी के साथ उदयपुर में कुल संक्रमितो का आंकड़ा तीन हजार को पार करते हुए 3138 पहुंचा और राजसमन्द में कुल संक्रिमतों का आंकड़ा 1520 पहुंच गया है। उदयपुर के शहरी इलाकों में कुल 24 इसमें से 6 कोरोना वॉरियर्स, 4 क्लोज कॉन्टेक्ट जबकि 14 नए कोरोना मरीज सामने आए। साथ ही ग्रामीण इलाकों में 11 मरीज कुल आये इनमें से क्लोज कॉन्टेक्ट एक, नए केस 7 और 3 माइग्रेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
राजसमंद जिले की बात करे तो यहां आमेट में 10, खमनोर में 1, केलवाड़ा, भीम और देवगढ़ में 4-4 जबकि राजसमन्द में 10 मरीज आये।