कोरोना काल में वाहन बिक्री पर ग्रहण

0

परिवहन विभाग के करोड़ों रुपए का राजस्व प्रभावित
राजसमंद, चेतना भाट। लॉकडाउन में हर आम व्यक्ति की कमाई पर असर पड़ा है, चाहे वह नौकरी वाला हो या कारोबारी। प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर से काफी प्रभावित हुआ है। कोरोना काल की वजह ऑटोमोबाइल क्षेत्र में वाहन बिक्री पर बुरा असर देखने को मिला है, जहां आधे से भी कम वाहनों की बिक्री हुई है, जिससे परिवहन विभाग के करोड़ों रुपए का राजस्व कम मिला है। कार बाजार की बात करें तो मानों लोगों में दुपहिया व चार पहिया वाहनों खरीदने की दिलचस्पी ही खत्म हो गई है। लॉकडाउन के बाद आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ, जिससे कई लोगों का घर गुजारा ही मुश्किल हो गया तो लोगों ने भी मितव्ययता अपना ली। इससे कार बाजार पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। राजसमंद जिले में गत वर्ष की अपेक्षा इस बार साढ़़े 3 हजार वाहनों की बिक्री कम हुई है। इससे राज्य सरकार को भी मिलने वाले टैक्स के रूप में डेढ़ से दो करोड़ का नुकसान हुआ है।

परिवहन विभाग को मिला 70 करोड़ का राजस्व लक्ष्य

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉकडाउन से एक तरफ जहां कई लोगों की रोजी रोटी छीन गई, तो कई लोग बेरोजगार भी हो गए। परिवहन विभाग को नए वाहनों के लिए राजस्व अर्जित करने के लिए करीब 70 करोड़ का लक्ष्य दिया गया। जिसके मुकाबले में 24 करोड़ 29 लाख की तक ही राजस्व अर्जित हुआ। एैसे में परिवहन विभाग भी अपने राजस्व का आंकड़ा प्राप्त करने मे पिछडक़र करीब 45 करोड़ 71 लाख की राजस्व आय कम हुई। आमजन पर आर्थिक संकट आने का असर कार बाजार में भी देखने को मिलाए जहां अकेले राजसमंद जिले में इस बार 3514 दुपहिया व चार पहिया वाहनों की बिक्री कम हुई, जिससे न सिर्फ कंपनी, डीलरों का कारोबार प्रभावित हुआ, बल्कि राज्य सरकार को भी डेढ़ से दो करोड़ की आय प्रभावित हुई है। दीपावली का सीजन भी कार बाजार के लिए काफी नकारात्मक रहा। क्योंकि डीलर द्वारा कई वाहनों का अग्रिम स्टॉक कर लिया, जबकि वाहन बिक्री नहीं होने से उनके लिए स्टॉक वाहनों से लाखों रुपए की पूंजी अटक गई। इसके चलते दुपहिया वाहन, चार पहिया और ट्रांसपोर्ट वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट आई, जिसका असर परिवहन विभाग के टैक्स पर भी पड़ा है।

दुपहिया वाहनों की स्थिति

गत वर्ष बिके थे 9515 वाहन
इस वर्ष अब तक सिर्फ 6463
इस तरह 3052 कम बिके वाहन

चार पहिया वाहन
गत वर्ष 1388 बिके
इस वर्ष 1212 वाहन का विक्रय
कम बिके 176 वाहन

ट्रांसपोर्ट वाहन
गत वर्ष वाहन बिके 547
इस वर्ष बिके वाहन 261
वर्षभर में कम बिके वाहन 286

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here