
कांग्रेस ने नगर परिषद चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के लिए आवेदन
राजसमंद, चेतना भाट। आगामी दिनों होने वाले नगर परिषद चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर की अध्यक्षता, पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष नारायणसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक में आगामी निकाय चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों ने अपने-अपने वार्डो से जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर को आवेदन सौंप अपनी दावेदारी सुनिश्चित की। जिसमें 167 दावेदारों ने अपने समर्थकों के साथ ताल ठोकी। बैठक को नगर अध्यक्ष बहादुरसिंह चारण, जिला महासचिव भगवतसिंह गुर्जर, किशनलाल गाडरी, ब्लॉक अध्यक्ष सुंदरलांल कुमावत, जिला महामंत्री चुन्नीलाल पंचौली, युकां पूर्व प्रदेश महासचिव दिग्विजयसिंह राठौड़, जिला सचिव कुलदीप शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष प्रेमदेवी जाट, ओबीसी जिलाध्यक्ष नानालाल सार्दुल, वहाब खान, सेवादल अध्यक्ष पुष्कर श्रीमाली, एससी जिलाध्यक्ष परसराम पोरवाड़, मनीषसिंह राठौड़, हरिवल्लभ पालीवाल, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हरजेंद्रसिंह चौधरी, कृषि अनाज मंडी अध्यक्ष डालचंद कुमावत, सरपंच नोकलाल कुमावत, पप्पुबैगम, पार्षद रवि गर्ग, हेमंत रजक, ब्रजेश पालीवाल, नंन्दकिशोर कुमावत, नारायण सुथार, राजकुमारी पालीवाल,चंचल नंदवाना, अख्तर खान, विकास सोनी आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर गोविंद सनाढ्य, देवनारायण खटीक, शौकत हुसैन, पप्पू सेन, सत्तार शाह, भंवर टेलर, रमेश पहाडिय़ा, कमलेश पहाडिय़ा, जमीला बेगम, कमलेश साहू सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन कुलदीप शर्मा ने किया।
कड़ी से कड़ी जोडक़र कांग्रेस सरकार के हाथ मजबूत करने
जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने कार्यकत्र्ताओ संबोधित करते हुए कहा कि इस समय पार्टी में मतभेद भुला कर एक जुट होकर सबको पार्टी को जिताने के लिए तैयार हो जाना चाहिए और कड़ी से कड़ी जोडक़र कांग्रेस सरकार के हाथ मजबूत करने चाहिए। पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़ ने कहा कि हाल ही में हुए निकाय चुनावों में जनता ने 50 मे से 36 निकायों में जनता ने कांग्रेस का बोर्ड बनाकर कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों पर मोहर लगा दी। आगामी राजसमंद नगर परिषद में भी कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बने उसके लिए कार्यकत्र्ताओ को घर-घर जाकर सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को बताना होगा। पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी ने कहा कि गहलोत सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कोरोना महामारी के दोरान बेहतरीन कार्य किए जिससे आगामी नगर परिषद में कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित होगी। केंद्र की भाजपा सरकार से आम जनता सब त्रस्त हो गए है आज बेरोजगार, युवा, किसान सब सडक़ों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है पर केंद्र की मोदी सरकार कान में तेल डाल कर सो रही है।
युकां कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी
नगर परिषद चुनाव को लेकर जिला व नगर कांग्रेस कमेंटी द्वारा नगर परिषद चुनाव में उम्मीदवारों के आवेदन को लेकर अयोजित बैठक में विधानसभा अध्यक्ष हरजेंद्रसिंह चौधरी के नेतृव में कई कार्यकर्ता जुलूस के साथ पहुंचे। जहां पर युवाओ ने नगर परिषद चुनाव में अपनी-अपनी उम्मीदवारी पेश की। अध्य्क्ष हरजेंद्रसिंह चौधरी ने कांग्रेस जिलाध्य्क्ष देवकीनंदन गुर्जर से आग्रह किया कि परिषद चुनाव में ज्यादा से ज्यादा युवाओ को कांग्रेस से टिकट दिया जावे।