
राजसमंद, चेतना भाट। मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने बुधवार को नाथद्वारा में प्रभुश्री श्रीनाथजी के दर्शन किए। मीडिया प्रवक्ता अरविंदसिंह भाटी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री शेखावत ने जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित के साथ श्रीनाथजी के दर्शन कर देशवासियों के लिए कोरोना से बचाव व कोरोना काल मे सभी देशवासियों को इस महामारी से दूर रखने की प्रार्थना की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्री का उपरणा व प्रसाद भेंट कर स्वागत किया। मंत्री शेखावत ने विधायक किरण माहेश्वरी के निधन पर उदयपुर में उनके निवास पर पहुंच विधायक को श्रद्धांजलि अर्पित की व पुन: लौटते समय नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन किए।