कुमावत की पुण्यतिथि पर युवाओं ने किया रक्तदान

0
राजसमंद। सीता कुमावत की प्रथम पुण्य तिथि पर जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में रक्तदान करते रक्तदाता।

राजसमंद, चेतना भाट। आरके जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में सीता कुमावत की प्रथम पुण्य तिथि पर रेडक्रॉस सोसायटी रक्तदाता प्रेरक बृजलाल कुमावत सहित रक्तदाता अविनाश दक, जगदीश कुमावत के नेतृत्व में मित्रों एवं परिजनों ने रक्तदान किया। रक्तदान में तकनीशियन युगल किशोर पालीवाल, राधेश्याम सुखवाल व काउण्सलर सुमन शर्मा ने सहयोग किया एवं मथुरानाथ गौशाला में गायों को लापसी, रचका तथा गरीब असहाय बच्चों को मास्क व फल वितरित किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here