कुंवारिया। हाथरस हादसे की शिकार मनीषा वाल्मिकी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कुंवारिया कस्बे के कार्यकर्ता व वाल्मिकी समाज के महिला पुरुषों केंडल मार्च निकाला व दो मिनट का मौन रखकर पीडि़ता को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं ने प्रकरण में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई। इस अवसर पर सरपंच ललित श्रीमाली, घाटी उप सरपंच विजयप्रकाश सनाढ्य, महेश सेन, ओम प्रकाश चावला, रतनलाल रेगर, पूरणमल हरिजन, संतोष हरिजन, परमाननद दाधीच, करणसिंह यादव, संजय टांक, पुष्कर सालवी, रोशन वसीटा, संपत्त हरिजन, दुर्गालाल, दौलत सिंह राणावत, गोपाल पालीवाल, कालू सालवी, अशोक दाधीच, फिरोज खा मंसूरी, यशपाल यादव सहित कई कार्यकर्ता व समाजजन उपस्थित थे।