कीर समाज ने मंदिर वर्षगांठ पर किया अनुष्ठान

0
राजसमंद। कीर समाज की ओर से मंदिर के वर्षगांठ पर आयोजित हवन अनुष्ठान में आहुतियां देते समाजजन।

राजसमंद, चेतना भाट। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती भाटोली पंचायत के नाकली गांव स्थित मंदिर के 23वीं वर्षगांठ पर आयोजित पाटोत्सव महोत्सव पर कीर समाज की ओर से मंदिर परिसर में विविध अनुष्ठान किए गए। कार्यक्रम के दौरान मुगाणा आश्रम के महंत चेतनदास महाराज के सानिध्य मे भगवान विष्णु के मंदिर पर भव्य यज्ञ हवन का आयोजन किया गया इसमें समाज के पबुद्धजनों ने आहुतियां दी। जगदीशचंद कीर ने बताया कि महाराज के वैदिक मंत्रोचार के बाद शुद्धिकरण के लिए हवन मे आहुतियाँ दी गई। इससे पूर्व रात्रि जागरण में आयोजित भजन संध्या में मेवाड़ के प्रसिद्ध गायक कलाकार हिरालाल राव एण्ड पार्टी के कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में गणपतलाल, शान्तिलाल, नारायणलाल, सूरेशचंद्र, शंकरलाल, मोहनलाल, मांगीलाल सहित सैकड़ों ग्रामीणों मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here