राजसमंद। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार के किसान विरोधी अध्यादेश के विरोध में जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर के आह्वान पर पीसीसी सदस्य हरि सिंह राठौड़ व पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह भाटी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा व विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर पीसीसी सदस्य हरि सिंह राठौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार देश के किसानों और कृषि व्यापार से संबंधित तीन अध्यादेश संसद में लेकर आई जो कि किसानों के हितों को दरकिनार करते हुए तैयार किये गए है। पहला कृषि उपज वाणिज्यिक और व्यापार अध्यादेश के माध्यम से केंद्र सरकार वन नेशन वन मार्किट की अवधरणा में किसानों किं उपज को कोई भी व्यापारिक प्लेटफॉर्म पर बेचने की इजाजत देने वाला बताया गया जबकि इससे मंडी व्यवस्था खत्म होगी और व्यापारियों की मनमानी बढ़ेगी। मूल आश्वासन एवं कृषि सेवा समझौता अध्यादेश में व्यावसायिक खेती को किसान हित में बताया जबकि यह अध्यादेश केवल मात्र कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुचाने का जरिया मात्र है। साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी ने कहा कि अध्यादेश किसान विरोधी है और इनके लाघु होने से कांटेक्ट फार्मिंग को बढ़ावा मिलेगा और कम्पनियां किसानों की जमीनों पर आधिकारिक खेती करेगी तथा किसान कॉम मजदूर के रूप में ही कार्य करना पड़ेगा। साथ ही भाजपा की इस जन विरोधी केंद्र सरकार द्वारा 3 आवश्यक वस्तु अध्यदेश के माध्यम से अनाज दलहन खाद्य तेल आलू एवं प्याज को अनिवार्य वस्तुओं की सूची से हटा कर खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को मुक्त करने का दावा किया गया लेकिन इसके लाघु होने से किसानों द्वारा की गई कृषि उपज को जमा करने की अधिकतम सीमा तय करने और कालाबाजारी को रोकने के लिए बनाए गए असेसमेंट एक्ट 1955 के अस्तित्व समाप्त से हो गया है।जिसका सीधा फायदा पूंजीपतियों को होगा। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी, सुंदरलाल कुमावत, जिला महासचिव भगवत सिंह गुर्जर, पूर्व सभापति आशा पालीवाल, पूर्व प्रदेश महासचिव युवा दिग्विजय सिंह राठौड़, जिला सचिव कूलदीप शर्मा, नगर अध्यक्ष बहादुर सिंह चारण, पूर्व उप प्रमुख मदन गुर्जर, युवा जिलाध्यक्ष मुकेश भार्गव, नेता प्रतिपक्ष अशोक टांक पार्षद राजकुमारी पालीवाल, चंचल नंदवाना, A.C जिलाध्यक्ष परसराम पोड़वाद, युवा विधानसभा अध्यक्ष हरजेंद्र सिंह, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अजय सिंह, सरपंच जगदीश गुर्जर, मांगीलाल सालवी, महेश सेन, घनशायम पालीवाल, अरविंद नंदवाना, दाऊ पालीवाल, महासचिव युवा पिरु खींची, सेवादल नगर अध्यक्ष देवनारायण खटीक, शंकर खटीक, लहरुलाल अहीर, बालू लाल लोहार, विजय प्रकाश सनाढ्य, राधेश्याम माहेश्वरी, नवल देवड़ा, मीठालाल गुर्जर, समीर
सुराणा, किशनलाल कुमावत, अर्जुन खटीक, शांतिलाल कुमावत, हरिराम तेली, रामलाल गुर्जर, विनोद जोशी, गोविंद आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थिति थे।