राजसमंद, चेतना भाट। कृषि बिल पर मचे सियासी घमासान के बीच सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने कांग्रेस की बखिया उधेड़ते हुए कड़ा बयान जारी किया है। कृषि बिल के माध्यम से कांग्रेस द्वारा देश में अशांति और अराजकता का माहौल पैदा करने के कुत्सित प्रयासों की घोर निंदा करते हुए सांसद ने कहा कि कांग्रेस द्वारा देश में जो राष्ट्र विरोधी माहौल तैयार किया जा रहा है वो अक्षम्य अपराध है। सत्ता हथियाने के लिए कांग्रेस इस तरह के ओछे हथकंडे अपनाएगी, कभी कल्पना नहीं की थी। सांसद दीया कुमारी ने कहा कि क्षेत्र के सैंकड़ों किसानों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे अवगत कराया है कि मोदी सरकार किसानों के हित में अच्छा कार्य कर रही है, उन्हें कृषि बिल से कोई आपत्ति नहीं है। सरकार ने जब बोल दिया है कि न्यूनतम खरीद मूल्य के प्रावधान में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है तो यह बात कांग्रेस के समझ में क्यों नहीं आती। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में टुकड़े-टुकड़े गैंग राजनीतिक रोटियां सेक रहे है। लेकिन उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। कांग्रेस को सिर्फ मोदी विरोध का अवसर चाहिए। केंद्र सरकार ने अब तक जो भी कार्य किए है। चाहे जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने से लेकर तीन तलाक, राम मंदिर या सीएए का मुद्दा हो, कांग्रेस के पेट में दर्द शुरू हो जाता है।