राजसमंद, चेतना भाट। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़ प्रांत की दो दिवसीय बैठक का अयोजन अरावली रिसोर्ट में आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न सत्रों के साथ संघटनात्मक चर्चा की गई। प्रांत सहमंत्री ललित कुमार खींची ने बताया कि राजसमंद जिले में संगठन के कार्यों को गति प्रदान करने के लिए जिला प्रमुख गणेश कुमावत निवासी कांकरोली, सहप्रमुख डॉ अल्पना सोनी निवासी पिपली आचार्यन व जिला संयोजक किशन गुर्जर निवासी मादड़ी गोवलिया, सहसंयोजक भगवतसिंह चारण निवासी देवस्थान मादड़ी व पुजा पालीवाल निवासी चारभुजा को नवीन दायित्व प्रदान किए गए।
संत सनातन धर्म सेवा संस्थान के साप्ताहिक कार्यक्रम का आगज आज से
राजसमंद। संत सनातन धर्म सेवा संस्थान की ओर से जिलेभर में आयोजित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम की सूची जारी की है। गुरुवार को मठो पर भंडारे की व्यवस्था देखना जरूरत होने पर पूर्ति करना, शुक्रवार को गौ शाला में अनुदान सबंधित जानकारी और जरूरत होने पर चारे पानी की व्यवस्था करना, शनिवार को कोविड -19 के तहत मास्क वितरण, जन जागृति अभियान, संगठन की जानकारी देना, रविवार को संत सुरक्षा के तहत अलग अलग मठ पर जाकर जानकारी और संतो का आशीर्वाद लेना, सोमवार को सामाजिक कार्य कर संगठन की बैठक ओर जिले के संतों महंतो को साथ लेकर सनातन धर्म का प्रचार अभियान का आगाज। मंगलवार को बंदरो को अन्न भोजन करवाना एवं ंअतिम दिन बुधवार को साप्ताहिक कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी के लिए बैठक का आयोजन। संत सनातन सेवा संस्थान युवा जिलाध्यक्ष मुकेश पालीवाल ने बताया कि ये कार्य प्रतिदिन शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक हांगे।