कार्यशाला में जागरूकता, प्रतियोगिता में बताया कोविड से बचाव ही उपचार

0

नाथद्वारा। कोविड-19 के प्रति जन जागरूकता के लिए चल रही आमुखीकरण कार्यशाला के अंतिम दिन ग्राम पंचायत उपली ओडन और गुंजोल में विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। ग्राम पंचायत उपली ओडन स्थित दीपचंद पालीवाल स्कूल में डीआरजी फरजाना छिपा के मार्गदर्शन में स्लोगन प्रतियोगिता कराई गई जिसमें तीन अलग अलग श्रेणी में विभिन्न विद्यालयों के 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया, कक्षा 9 से 12 ग्रुप में तोहिद हुसैन प्रथम, आशा जिलानिया व खुशबू जिलानिया द्वितीय ओर आर्यन जलानिया तृतीय स्थान पर रहे। इसी श्रंखला में ग्राम पंचायत गुंजोल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 10 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक की महिलाओं व बच्चों ने कोविड-19 व स्वच्छ भारत विषय पर रंगोली बनाई जिसमें 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

गुंजोल पंचायत सरपंच किशन गायरी द्वारा डीआरजी फरजाना छीपा का सम्मान किया गया। इससे पूर्व उपली ओडन में भी जनजागरूकता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर सरपंच सुरेश जिलानिया व समाजसेवी राकेश पटेल, वार्ड पंच देवीलाल गायरी फरजाना छिपा का सम्मान किया। वहीं दीपचंद स्कूल उपली ओडन के व्याख्याता योगेंद्र के हाथों सभी विजेता बच्चों को सम्मान पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here