राजसमंद, चेतना भाट। कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता एवं कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व प्रधान कन्हैयालाल कच्छारा का गुरूवार सुबह 11:45 पर असमायिक निधन हो गया। कच्छारा वर्ष 1965 में आमेट पंचायत समिति के प्रधान रहें तथा 1967 में कुंभलगढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे। उसके बाद वे लम्बे समय तक कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे। इनके साथ ही गुरूवार सुबह 10:30 बजे उनके ज्येष्ठ भ्राता सोहनलाल कच्छारा का भी निधन हो गया। वे विगत दिनों से बिमार चल रहे थे। दोनों ही भाईयों की अंतिम यात्रा कोरोना गाइडलाइन की पालना के अनुसार पंचरत्न कॉम्पेक्स स्थित उनके निजी आवास से निकाली गई। भीलवाड़ा रोड़ स्थित मोक्षधाम में उनकी व उनके भाई का अंतिम संस्थार किया गया। कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष कच्छारा के निधन की खबर सुनते ही शहर सहित जिलेभर में शोक की लहर छा गई।