राजसमंद, चेतना भाट। कुंवारिया कांग्रेस कार्यकर्ताओ का दीपावली स्नेह मिलन समारोह वर्धमान हाउस पर पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह के मुख्य आतिथ्य एवं सरपंच ललित श्रीमाली की अध्यक्षता में सम्पन हुआ। भाटी ने सभी कार्यकर्ताओं को आगामी पंचायती राज चुनावो में एकजुट होकर कांग्रेस के सभी प्रत्याशियो को जिताने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला परिष्द प्रत्याशी प्रेम कुमावत, पंचायत समिति प्रत्याशी प्रेमकुंवर झाला, वजेराम गुर्जर, पूर्व सरपंच राजेश्वरी सेन, केशुलाल सालवी, घाटी उपसरपंच विजयप्रकाश सनाढ्य, चुनाव प्रभारी महेश सेन, कुलदीप शर्मा, राकेश खटीक, इकाई अध्यक्ष ओमप्रकाश चावला, यशपालसिंह चारण, गोपाल पालीवाल, भगवतीलाल यादव, गिरीश दाधीच, मुनीर खान, अलादीन मंसूरी, यूनुस कादरी, श्याम सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।