कलेक्टर ने किया नाथद्वारा का दौरा, विकास कार्यों में हो रही देरी पर जताई नाराजगी

0

नाथद्वारा से दरियाव सिंह

नाथद्वारा। नाथद्वारा नगर में बुधवार को जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने नगर का दौरा कर मंदिर खोलने को लेकर की जा रही तैयारियों व नगर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद स्थानीय न्यू कॉटेज में देर शाम तक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मीटिंग कर विकास कार्यों में हो रही अनावश्यक देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यों को जल्द से जल्द करवाने के निर्देश दिए। गत 5 सितंबर को भी जिला कलेक्टर ने नगर में चल रहे नाला निर्माण , विधुत लाइनों को भूमिगत करने व पेयजल लाइनों को बदलने के कार्य का निरीक्षण किया था व 15 दिन में मंदिर खोलने की संभावना जताई थी लेकिन एक माह बाद भी स्थितियां जस की तस है जिस पर जिला कलेक्टर ने कार्यों की गति बढ़ाने को कहा। इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने बाजारों का दौरा किया व अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए लेकिन मंदिर को खोले जाने की तारीख को लेकर अभी कुछ कहने से इनकार किया उन्होंने बताया कि अभी भी करीब 10 से 12 दिनों का कार्य शेष है ।

पालिका अध्यक्ष ने 4 बजे बाजार बंद करने की दी राय

पालिका अध्यक्ष मनीष राठी ने कलेक्टर को बताया कि शहर में शाम के समय जो लोगों की स्थिति है उसको देखते हुए बाजार सांयकाल 7 की बजाय 4 बजे बंद कराने का निर्णय लिया जाए। इससे कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा कम होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here