कबूतर उड़ान आयोजित प्रतियोगिता सम्पन्न

0
राजसमंद। राजसमंद पिजन एसोसिएशन की ओर से आयोजित कबूतर उड़ान प्रतियोगिता में विजेता रहें प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते अतिथि।

राजसमंद, चेतना भाट। राजसमंद पिजन एसोसिएशन की ओर से आयोजित 4 दिवसीय कबूतर उड़ान प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। प्रतियोगिता में राजसमंद जिले सहित अन्य जिलों से भी कबूतर प्रेमियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। राजसमंद में आयोजित इस प्रतियोगिता को दो भागों में आयोजित किया गया। जिसमें 5 स्टार और 7 स्टार राउंड के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जीतने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान किए गए। प्रथम कंपीटशन 5 स्टार में कबूतर उड़ान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंकित पालीवाल, द्वितीय अभिषेक कंसारा, तृतीय रतन कुमावत रहें। तो वही 7 स्टार प्रतियोगिता में प्रथम रवि सनाढ्य, द्वितीय दिनेश कुमावत और तृतीय स्थान पर रतन कुमावत रहें। कार्यक्रम में नितिन चौधरी, अशोक सेन, हरीश पालीवाल, भेरु पालीवाल, राजेश पालीवाल, शैलेंद्र सनाढ्य, रमाकांत गुर्जर, बबलू भाई, दाऊद खान सहित कबूतर प्रेमी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here