कटारिया बोले-ठीकरी ही फोड़ेगी घड़ा, दलीचंद की तारीफ में पढ़े कसीदे

0

मावली से ओम पुरोहित की रिपोर्ट

उदयपुर। मावली पंचायत समिति का चुनाव आये दिन रंग बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। कांग्रेस की तरफ से पूर्व विधायक पुष्कर डांगी ने पूरे क्षेत्र की कमान संभाल रखी है जबकि भाजपा की ओर से विधायक धर्मनारायण जोशी कोरोना की चपेट में आने से जबकि भाजपा के ही पूर्व विधायक दलीचन्द डांगी को कुराबड़ पंचायत समिति का चार्ज दे रखा है। यहीं नहीं भाजपा के फाइनेंशर के नाम से सम्बोधित कहे जाने वाले महाशय भी कही दिखाई नहीं दे रहे है। ऐसे में शुक्रवार को पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए दमखम दिखाया। इस भाषण की सबसे बड़ी बात ये रही कि उन्होंने सभा में प्रतीकों का खूब प्रयोग किया। देसी भाषा का उपयोग करते हुए कटारिया ने कहा कि ठीकरी ही घड़े को फोड़ेगी। मतलब खेमली वार्ड 7 के भाजपा उम्मीदवार देवी लाल डांगी जीतकर पूर्व विधायक एवं कांग्रेस उम्मीदवार पुष्कर डांगी का राजनैतिक साम्राज्य उखाड़ देगा। उनका ये भी आशय था कि पुष्कर लाल डांगी के भ्रष्टाचार के घड़े को देवी लाल नाम की छोटी सी ठीकरी ही फोड़ेगी। सभा में कटारिया ने दलीचंद डांगी के लिए कसीदे पढ़कर ये साबित कर दिया कि दलीचंद को आने वाले विधानसभा चुनावों में फिर से मौका मिल सकता है। साथ ही मावली और कुराबड दोनों में से कोई भी सीट भाजपा की झोली में आती है तो जीत का सहरा दलीचंद डांगी के माथे पर ही बंधेगा।


बता दें कि मावली पंचायत समिति में जिला परिषद चुनाव व प्रधान चुनाव में भाजपा के सासंद, विधायक व विधानसभा प्रभारी कोरोना से संक्रमित होने व पूर्व विधायक दलीचंद डाँगी कुराबड़ प्रभारी होने की वजह से प्रत्याक्षियों के चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के कद्दावर नेता व राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने प्रचार की कमान अपने हाथ ली। इसको लेकर शुक्रवार को मजबूत सीट माने जाने वाली खेमली वार्ड क्रमांक 07 में भाजपा के वर्तमान सरपंच पति देवीलाल डाँगी व जिला परिषद सदस्य शांतिलाल मेघवाल के पक्ष में प्रचार के लिए सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कटारिया ने जिला परिषद प्रत्याक्षी भेरूलाल गमेती, शांतिलाल मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य जवानसिंह राणावत, हरीश चौधरी, जीवनसिंह राव आदि का उपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया।

कांग्रेस के पूर्व विधायक को खूब सुनाई खरी-खरी

कटारिया ने इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व विधायक व वर्तमान कांग्रेस प्रत्याक्षी पुष्करलाल डाँगी को जमीनों के फर्जी रजिस्ट्री मामलों व विकास कार्य पर जमकर लताड़ा व कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के खूब आरोप लगाए। इस अवसर पर कटारिया ने पूर्व विधायक दलीचंद डाँगी के द्वारा किये गए पांच साल के विकास कार्य व उनके द्वारा किये गए प्रयासों की भूरी भूरी प्रसंशा की। इस अवसर पर कटारिया ने मौजूद प्रत्याक्षियों व कार्यकर्ताओं को मावली में भाजपा का प्रधान बनाने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here