ऑपरेशन नेगेटिव के तहत स्काउटर्स आमजन को कर रहे जागरूक

0
राजसमंद। ऑपरेशन नेगेटिव अभियान के तहत कोविड-19 के प्रति आमजन को जाकरूक करने के लिए पोस्टल लगाते स्काउट गाईड पदाधिकारी।

राजसमंद, चेतना भाट। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन नेगेटिव के तहत स्काउट एवं गाईड जिला मुख्यालय के स्काउटर्स द्वारा आमजन को कोविड-19 के प्रति जागरूक करते हुए कोरोना के प्रति सावधाने बरतते हुए नियमित मास्क का उपयोग करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, हाथों को बार-बार साबुन से धोने, नियमित सेनेटाईजर का उपयोग करने आदि के प्रति जागरूक किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा चयनित शहर के 10 स्थानों पर स्काउट स्थानीय संघ के स्काउट गाईडर द्वारा जागृति सेवा कार्य किया जा रहा है। संघ सचिव धर्मेन्द्र गुर्जर ने बताया कि मंगलवार को जलचक्की चौराहे पर व पेट्रोल पम्प व आसपास के क्षेत्र में सिविल डिफेंस से मोहम्मद यासिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजू खत्री, रितिका प्रजापत, शिल्पा गर्ग, संगीता कुमावत, चेतन यादव, लोकेश सेन, प्रहलाद कीर आदि ने आमजन से समझाईश कर कोरोना के प्रति जागरूक किया।

सरकारी योजनाओं में लम्बित आवेदनों के निस्तारण में तेजी लाएं : गुप्ता


राजसमंद। अग्रणी जिला बैंक कार्यालय एसबीआई की ओर जिला स्तरीय बैंकिंग समंवय एवं समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर कार्यालय सभागार में जिला परिषद सीईओ निमिषा गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सीईओ गुप्ता ने सभी बैंकों में सरकारी योजनाओं मेें लम्बित आवेदनों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए। अग्रणी जिला प्रबंधक प्रकाशचन्द्र शर्मा ने विभागानुसार लम्बित आवेदनों पर चर्चा की एवं निर्णय लिया गया कि बैंक अधिकारियों एवं सरकारी विभाग आपसी समंवय से कार्य कर सरकारी योजनाओं मेें जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभांवित करें। डीडीएम नाबार्ड विश्राम मीणा की ओर से सीईओ के सानिध्य में वर्ष 2021-22 संभाव्यता युक्त ऋण योजना (पीएलपी) का विमोचन किया गया। वर्ष 2021-22 के लिए योजना तैयार करते समय कृषि की प्राथमिकताओं, आधारभूत सुविधाओं, लघु व सूक्ष्म उद्योगों एवं पिछले वर्ष की उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के लिए 1 लाख 44 हजार 669.23 सौ रुपए की ऋण संभाव्यता का आंकलन किया गया। इस दौरान आरसेटी नाथद्वारा द्वारा वर्ष 2019-20 की गतिविधियों की जानकारी से सम्बन्धित पुस्तक का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर केवीआईसी जयपुर प्रतिनिधि डीके चावला, डीआईसी महाप्रबंधक सहीराम, डीपीएम राजीविका, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता रश्मि कशिश, खादी बोर्ड प्रतिनिधि, सामाजिक न्याय विभाग प्रतिनिधि सदीप शर्मा, नगर परिषद प्रबंधक एनयूएलएम सुनील यादव एवं आरसेटी नाथद्वारा संकाय सदस्य राजेन्द्र नागर सभी द्वारा अपने-अपने विभागों की योजनाओं पर चर्चा कर समीक्षा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here