ऑपरेशन नेगेटिव के तहत कोरोना जागरूकता

0
राजसमंद। शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहें ऑपरेशन नेगेटिव के तहत मास्क वितरीत करते सदस्य।

राजसमंद, चेतना भाट। ऑपरेशन नेगेटिव कार्यक्रम के तहत कोरोना के बढ़ते संक्रमण को कम करने एवं रोकने और आमजन को जागरूक करने के अन्तर्गत कोरोना जागरूकता अभियान का आयोजन राजसमन्द महिला मंच एवं राजसमन्द जन विकास संस्थान द्वारा बुधवार प्रात: 11 बजे से कांकरोली टीवीएस चौराहा से होते हुए जलचक्की चौराहा तक सभी दुकानों, आते-जाते राहगीरों को संस्थान द्वारा बनाए गए कोरोना जानकारी पेम्पलेट, व प्रशासन द्वारा सेनेटाईजर व मास्क वितरित करके लोगों को कोरोना से होने वाले संक्रमण के बचाव के बारे में जानकारी दी। संस्थान की सभी किशोर-किशोरियों ने 5-5 समूह द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया व कई लोगों के मास्क मुंह व नाक पर लगाने के बजाय गले में लटका रखे थे उनको सही ढंग से मुह व नाक पर लगाने की सलाह दी गई और लापरवाह लोगो को विशेष रूप से सूचित करते हुए जागरूक किया गया।

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन आज

राजसमंद। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन गुरुवार प्रात: 11 बजे से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगा। उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य सचिव व जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर ने बताया कि इस बार दिवस की थीम फिचर्स ऑफ कन्ज्युमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 निर्धारित की गई है। उन्होंंने बताया कि कार्यक्रम में बिजली, पेयजल, बीमाए खाद्य, रोड़वेज, उद्योग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी व कृषि विभाग से संबंधी उपभोक्ताओं की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।

कार्यालय सहायक अभियंता पीएचईडी नाथद्वारा परिवर्तित

राजसमंद। जनस्वास्थ्य अभियांतर््िकी विभाग के शासन उप सचिव राजेन्द्र शेखर मक्कड ने आदेश जारी कर कार्यालय सहायक अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना उपखण्ड-प्रथम, नाथद्वारा को कार्यालय सहायक अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, उपखण्ड खमनोर में परिवर्तित किया है। जिसमें सभी पद यथा सहायक अभियंता का एक पद, कनिष्ठ अभियंता के दो पद, वरिष्ठ सहायक का एक पद, कनिष्ठ सहायक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के दो-दो पद शामिल है। आज्ञानुरूप सहायक अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांतर््िकी विभाग उपखण्ड खमनोर का नियंत्रण अधिशाषी अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड राजसमन्द के अधीन रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here