राजसमंद, चेतना भाट। जिला परिषद राजसमन्द के एसीईओ डॉ दिनेश राय सापेला साहित्यकार का स्थानांतरण उपखंड अधिकारी देवगढ़ पद पर होने से नगर की साहित्यिक संस्था साकेत साहित्य संस्थान के सदस्यों द्वारा विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता साकेत संस्थान अध्यक्ष परितोष पालीवाल ने की मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद निमिषा गुप्ता थी एवं विशिष्ट अतिथि राधिका हॉस्पिटल के निदेशक डॉ आनन्द श्रीवास्तव थे। सीईओ निमिषा गुप्ता ने डॉ दिनेश राय सापेला की कार्यशैली एवं कर्तव्यनिष्ठा को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रशासनिक क्षमताओं के धनी सापेला में साहित्यिक सामाजिक सरोकार होना सुखद प्रसंग हैं। जिला परिषद की सम्पूर्ण टीम के सहयोग से ही राजसमन्द को आईएसआई प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ हैं। साकेत संस्थान जिला सचिव नारायणसिंह राव ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी में साहित्यिक संवेदनाओं का पाया जाना साहित्य जगत के लिए असीम संभावनाओं को प्रकट करता हैं। परितोष पालीवाल ने सापेला के साहित्यिक योगदान एवं सृजन लेखन पर प्रकाश डाला। गीतकार डॉ आनंद श्रीवास्तव ने सापेला के संगीत प्रेम को उल्लेखित करते हुए डिजिटल धागे कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए संगीत साधना की सराहना की।इस अवसर पर कवयित्री कुसुम अग्रवाल, कवि हेमेंद्रसिंह चौहान ,पूरण शर्मा, रामगोपाल आचार्य, कमलेश जोशी, बख्तावरसिंह चुंडावत, कमल अग्रवाल ने डॉ दिनेश राय सापेला के जीवन स्वभाव एवं सामाजिक सरोकार आधारित रचित कविताओं का पाठ किया। डॉ दिनेश राय सापेला ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए साहित्य व संगीत के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया। संचालन साहित्यकार नारायणसिंह निराकार ने किया। आभार पूरण शर्मा ने ज्ञापित किया।