एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, आरोपियों को जल्द पकडऩे की मांग

0
राजसमंद। गोपाल नंदवाना की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने जाते विभिन्न समाज के लोग।

राजसमंद, चेतना भाट। राजनगर निवासी 32 वर्षीय गोपाल नंदवाना पुत्र राजेन्द्र नंदवाना खमनोर थाना क्षेत्र के परावल चौराहे से आगे गांवगुड़ा रोड़ किनारे सटे जंगल में हत्या कर शव को फांसी लगाकर पेड़ पर लटका देने की मामले को लेकर बुधवार को चारभुजा तहसील के समस्त समाजजनों की ओर से कुंभलगढ़ एसडीएम एवं चारभुजा तहसीलदार को ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि मामले को पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। जबकि गोपाल की हत्या की गई है। समाजजनों ने गहन अनुसंधान कर हत्यारों को पकडऩे की मांग की है। साथ ही तीन दिवस में हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करने पर तहसील कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर शक्तिसिंह सोलंकी, परमेश्वरसिंह, पृथ्वीसिंह लोक अधिकार मंच तहसील अध्यक्ष, गोपाल गुर्जर, नंदलाल गुर्जर, नंदकिशोर शर्मा, छोगालाल मेवाड़ा, दिनेश जैन, देवीलाल नागर, किशनसिंह सहित कई समाजजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here