
राजसमंद, चेतना भाट। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती निर्मल ग्राम पंचायत एमड़ी में ग्रामवासियों की ओर से नव निर्वाचित उप प्रधान सुरेशचन्द्र कुमावत एवं जिला परिषद सदस्य लीला तेली का विजय जुलूस निकाला गया। ग्राम के रेल्वे स्टेशन से प्रारंभ हुआ जुलूस एमड़ी से होता हुआ भट्टखेड़ा, नोगामा गांव से होते हुए निकला। इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों की विजेताओं का फूलों से स्वागत कर जैकारे लगाए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिग्विजयसिंह भाटी, गणेश पालीवाल, मुकेश जोशी, पूर्व सभापति अशोक रांका, एडवोकेट भरत पालीवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, दिनेश कुमावत, पार्षद खुशकमल कुमावत, उप सरपंच मंागीलाल कुमावत, युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल महामंत्री सोहन गायरी, रोशनलाल कुमावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सब्जी मंडी के किराए में कमी को लेकर पार्षद ने आयुक्त को लिखा पत्र
राजसमंद। जिला मुख्यालय कांकरोली बस स्टेण्ड पर स्थित द्वारकेश सब्जी मंडी में कोरोना काल में सब्जी विक्रेताओं के मंडी किराया माफ किए जाने को लेकर नगर परिषद वार्ड 4 पार्षद देविका निष्कलंक ने नगर परिषद आयुक्त जर्नादन शर्मा को पत्र लिखा गया। जिसमें बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए राज्य एवं केन्द्र सरकार ने लोक डाउन लगाया गया। जिसके कारण करीब चार माह तक सब्जी मंडी बंद रही। ऐसे में मंडी में आवंटित दूकानों के सब्जी विक्रेताओं का धंधा भी ठप्प पड़ गया। ऐसे में सब्जी विक्रेता दूकानों का किराया दे पाने में भी असमर्थ है। पत्र में बताया कि पूर्व में भी पत्र के माध्यम से किराया माफ कराए जाने का आग्रह किया गया था।