राजसमंद, चेतना भाट। निर्मल ग्राम पंचायत एमडी में विगत दो-तीन वर्षों से जर-जर अवस्था में पड़ा पशु चिकित्सालय में ग्रामीणों द्वारा पशु चिकित्सक एवं स्टाफ की मांग पर शनिवार को पशु चिकित्सालय परिसर में पशु चिकित्साधिकारियों एवं ग्रामीणों की बैठक का आयोजन किया गया। गांव में संचालित पशु चिकित्सालय में पर्याप्त स्टाफ नहीं होने से पशु पालकों को अपने पशुओं के उपचार के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस पर ग्रामीणों ने पशु चिकित्सक के साथ ही स्टाफ नियुक्त किए जाने की मांग की। इसी के तहत आयोजित बैठक में डॉ. नरेंद्र कुमार चाहर द्वारा पशु चिकित्सालय भवन निर्माण शौचालय चार दिवारी व गेट की घोषणा की। चिकित्सालय में डॉ. रमेश शेखावत को नियुक्त किया गया। डॉ. शेखावत सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को अपनी सेवा एमड़ी चिकित्सालय में देंगे। इस अवसर पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम मुरडिय़ा, पशु सहायक डॉ. रमेश शेखावत, संयुक्त निर्देशक डॉ. नरेंद्रकुमार चाहर, सरपंच मांगीलाल सालवी, कृषि पर्यवेक्षक मथुरालाल कुमावत, उदयलाल गाडरी, सुरेश कुमावत, कैलाशचंद्र सहित ग्रामीण उपस्थित थे।