राजसमंद, चेतना भाट। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक गायत्री शक्ति पीठ सभागार में कोविड-19 की गाईड लाईन के साथ आयोजित की गई। जिला सह सयोंजक भगवत सिंह चारण ने बताया कि विभिन्न सत्रों में आयोजित बैठक में प्रान्त केंद्र से सदस्यता अभियान के विषय को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर चित्तौड़ प्रान्त मंत्री जयेश जोशी, उदयपुर विभाग संगठन मंत्री वीरेंद्र सिंह का प्रवास रहा। प्रान्त मंत्री जोशी ने कहा कि कोरोना काल में भी अगर कोई छात्र संगठन गरीब मजदूरों की सहायता में उतरा तो वह एक मात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ही है। विभाग संगठन मंत्री विरेंद्र सिंह ने सदस्यता अभियान को लेकर सभी कार्यकर्ताओं चर्चा से कर आगामी ऑनलाइन सदस्यता अभियान को लेकर योजना बनाई। दूसरे सत्र में विभाग सयोंजक रविन नागौरी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। जिला सयोंजक किशन गुर्जर ने बैठक को सम्बोधित किया जिसमें संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा की। इस अवसर पर जिला संयोजक किशन गुर्जर, सह संयोजक भगवतसिंह चारण, पूजा पालीवाल, पूर्व जिला संयोजक कन्हैयालाल कुमावत, नगर मंत्री राजनगर अनुराग यादव, नगर मंत्री कांकरोली नवीन शर्मा, देवगढ़ कपिल सौलंकी, कुंभलगढ़ नरेंद्र सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।