एबीवीपी की बैठक सम्पन्न, अधिवेशन को लेकर बनाए पालक

0
राजसमंद। शहर के चौमुख महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक में चर्चा करते एबीवीपी कार्यकर्ता।

राजसमंद, चेतना भाट। एबीवीपी जिला ईकाई की बैठक मंगलवार को शहर के जलचक्की तीराहे स्थित चौमुखा महादेव मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई। जिला संयोजक किशन गुर्जर ने बताया कि बैठक में उदयपुर विभाग संगठन मंत्री वीरेंद्रसिंह का प्रवास रहा। सह संयोजक पूजा पालीवाल ने बताया कि बैठक में आगामी 15 दिसम्बर को नागपुर में होने वाले 66 वें राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर चर्चा की। विभाग संगठन मंत्री वीरेंद्रसिंह ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर आयोजन को सीमित किया गया व प्रत्येक जिला व नगर इकाई में राष्ट्रीय अधिवेशन को लाइव बताने का निर्णय लिया गया। गुर्जर ने बताया कि बैठक में पांच स्थानों पर कार्यक्रम तय किया गया व पालक बनाए गए। जिसमें नाथद्वारा जिला सहसंयोजक भगवतसिंह चारण, केलवा नगर का पालक जिला स्टूडेंट फॉर सेवा प्रकल्प सेवा संयोजक नीलेश पालीवाल, आमेट विभाग एसएफएस कन्हैयालाल कुमावतए धोइंदा जिला सहसंयोजक पूजा पालीवाल को पालक बनाया गया। इस अवसर पर चित्तौगढ़ प्रांत सहमंत्री ललित कुमार खिंची, विक्रमसिंह, शिवप्रकाश सांखला, ललित कुमावत, देवेश पालीवाल, गोपाल कुमावत, जयेश पालीवाल, पल्लवी श्रीमाली सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भारतीय वाल्मिकी नवयुवक कांग्रेस की बैठक सम्पन्न


राजसमंद। भारतीय वाल्मिकी नवयुवक कांग्रेस की बैठक समाजसेवी अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रदेश महामंत्री भगवान प्रकाश वाल्मिकी ने बताया कि राज्य सरकार के अरदेश के बाद भी दिगर समाज के सफाई कर्मचारी से सफाई कार्य नहीं करवाया जा रहा है। जिसका वाल्मिकि समाज घोर विरोध करती है। बैठक को मदन कलोसिया, सुरेश अठवाल, मदन कंडारा, मदन तरवाड़ी, मनोज कुमार, शंभु कलोसिया आदि से सम्बोंधित किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि मांग पूरी नहीं होने पर काम रोको आंदोलन किया जाएगा। इस अपवसर पर नितेश घारू, गोपाल सिंगोलिया, प्रभुलाल जावा, अजय पंवार, जयकिशन जावा, अनिल तरवाड़ी, गोपाल तरवाड़ी सहित कई सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here