एनसीबी ने सुशांत सिंह आत्महत्या से जुड़े ड्रग्स मामले में रिया को किया गिरफ्तार

0

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बड़ी करवाई की खबर आ रही है। सुशांत सिंह आत्महत्या से जुड़े मामले में मंगलवार को 4 बजे बाद रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी से पूर्व रिया का मेडिकल किया गया। एसीबी का शिकंजा रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती पर तेज हो चला था, तब से ये कयास लगाए जा रहे थे कि कभी भी रीया की गिरफ़्तारी हो सकती है। लंबी पूछताछ के बाद लगातार तीसरे दिन ब्यूरो ने रिया की गिरफ्तारी की। दूसरी तरफ इस मामले में एक नया मोड़ उस वक्त आया था जब रिया ने सोमवार को सुशांत की बहन प्रियंका के खिलाफ बांद्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं सुशांत के पिता के वकील ने एफआईआर को गैरकानूनी बताया है। इधर, गिरफ्तार रिया को बुधवार को गिरफ्तार किया जाएगा।

एनसीबी ने रिया से रविवार को छह घंटे और सोमवार को आठ घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान एनसीबी ने उनके छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और राजपूत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत से आमना-सामना कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here