एनएसएस ने निर्धन बच्चों के साथ मनाई दिवाली

0
राजसमंद। निर्धन बच्चों को कपड़े, स्वेटर, मिठाइयां, बिस्किट, सेनेटाइजर आदि वितरित करते संस्थान सदस्य।

राजसमंद/नाथद्वारा। नाथद्वारा उपली ओडन स्थित श्रीनाथजी इंस्टिट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कोलेज के एनएसएस तृतीया इकाई के वालंटियर्स द्वारा प्राचार्या व समंवयक डॉ. दीप्ति भार्गव के मार्गदर्शन में उपली ओडन ग्राम पंचायत के निर्धन बच्चों के साथ सरपंच सुरेश झालानिया की उपस्थिति में दीपोत्सव मनाया। प्राचार्या ने बताया की स्थानीय राजीव गांधी केन्द्र में एनएसएस वालंटियर्स ने गरीब बच्चों को कपड़े, स्वेटर, मिठाईयां, बिस्किट, सेनेटाईजर आदि वितरित किए। कपड़े व स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी छा गई। इस मौके पर सौरभ कपूर, आशुतोष डागा, सरपंच सुरेश झालानिया आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here