नाथद्वारा। नाथद्वारा नगर के अहिल्या कुंड पर राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा की ओर से एक दिवसीय योग एवं प्रणायाम शिविर का आयोजन किया गया । प्रशिक्षक प्रवीण सनाढ्य के निर्देशन में युवजन सभा के सदस्यों व अन्य लोगों द्वारा योग क्रियाएं सीखी व प्राणायाम किया गया ।
प्रवीण सनाढ्य ने बताया कि योग हमारे देश में आदि काल से चला आ रहा है सनातन से गुरु शिष्य परंपरा से ये हम तक पहुँचा है लेकिन दुख की बात है कि आज की पीढ़ी इसे विदेशी योगा के नाम से जान रही है, योग सभी को करना चाहिए व स्वस्थ्य रहना चाहिए । कार्यक्रम के अंत मे युवजन सभा द्वारा प्रशिक्षक प्रवीण सनाढ्य का सम्मान किया गया व सभी प्रतिभागियों को अंकुरित अनाज व दूध फल वितरित किए गए ।
