
- सांसद ने सूरजकुण्ड आश्रम पर लिया संतों का आशीर्वाद
राजसमंद, चेतना भाट। संत समागम से सात्विक ऊर्जा का संचार होता है। भारत में संतों का स्थान सर्वोच्च है। संो की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। जहां लोक और परलोक दोनों ही सुधर जाते हैं,वहीं अमंगल भी मंगल में बदल जाते है। यह विचार सांसद दीया कुमारी ने कुंभलगढ़ विधानसभा के सूरजकुण्ड आश्रम के ओलादर में निर्माणाधीन आश्रम पर ब्रह्मचारी अवधेश चेतन्य महाराज के आशीर्वाद लेने के दौरान व्यक्त किए। मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि इस दौरान सांसद दीया कुमारी ने महाराज को जयपुर सिटी पैलेस प्रवास का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण पालीवाल, जिलामंत्री गोपाल गुर्जर, हितेश जोशी, खुमाणसिंह राव, कमला जोशी सहित कई भक्तगण और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
चारभुजानाथ के दर्शन कर की कामना
सांसद दीया कुमारी व भाजपा प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने सोमवार को चारभुजा पहुंचा प्रभुश्री चारभुजानाथ के दर्शन किए। उन्होंने चारभुजानाथ केचरणों में नममस्तक होकर खूशहाली की कामना की। इस मौके पर पूजारियों ने चरणामृत, प्रसाद व इत्र भेंट किया। इस मौके पर पुजारी समाज ने मंदिर में सिपाहियों की कमी को लेकर ज्ञापन दिया। इस पर उन्होंने देवस्थान आयुक्त से बातचीत कर समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित, उपाध्यक्ष गोपाल पालीवाल, प्रवक्ता मधुप्रकाश लढ्ढा, महामंत्री गोपाल गुर्जर, मंडल अध्यक्ष नारायणसिंह सोलंकी, समाजसेवी बाबूभाई राठौड़ उपस्थित थे। इसके बाद चारभुजा मंडल अध्यक्ष नारायणसिंह के पिता के निधन पर मेवाडिय़ा पहुंच शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देकर पुष्पांजलि अर्पित की।

गुरु सौभाग्य की प्रथम मासिक पुण्य तिथि पर गुरु भक्ति संध्या कल
राजसमंद, चेतना भाट। श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्य मुनि महाराज के महाप्रयाण दिवस के एक माह पूर्ण होने पर स्मृति के रूप में मेवाड़ प्रवर्तक मदन मुनि के आशीर्वाद व श्रमनी शिरोमणि उप प्रवर्तीनी डॉ. रवि रश्मि आदि ठाणा की संप्रेरना से 28 अक्टूबर को गुरु भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ तत्वावधान में गुरु अंबेश सौभाग्य नवयुवक मंडल कांकरोली के सौजन्य से होने वाले इस आयोजन में प्रसिद्ध गायक वैभव बाघमार बालोतरा लाइव प्रस्तुति देंगे जिसे सोशल मीडिया फेसबुक आदि द्वारा पूरे भारत में प्रसारित किया जाएगा। मंडल मंत्री विशाल डांगी ने बताया कि आयोजन की रूपरेखा के लिए मंडल की आमसभा में अध्यक्ष प्रवीण बोल्या की अध्यक्षता में विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस अवसर पर भेरुलाल हिंगड़, कमल पीपाड़ा, चंद्रप्रकाश सिंयाल, सुनील श्रीश्रीमाल, अभिषेक पीपाड़ा, राजेन्द्र सुराणा, दीपक तलेसरा आदि उपस्थित थे।