उमरवास प्रधानाचार्य को मिला ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान

0

राजसमंद, चेतना भाट। जिला परिक्षेत्र के ब्लॉक कुंभलगढ़ में आयोजित ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2020 का आयोजन राजीव गांधी सेवा केंद्र कुंभलगढ़ में आयोजित हुआ। ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी परसाराम टांक, विशिष्ट अतिथि कुंभलगढ़ तहसीलदार भागीरथसिंह लखावत व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल बलाई की अध्यक्षता में राउमावि प्रधानाचार्य गणेश राम बुनकर को उत्कृष्ट शैक्षिक कार्य के लिए ब्लॉक स्तरीय शिक्षक पुरस्कार प्रमाण पत्र देते हुए माला, शॉल उपरना व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसीबीईओ महेंद्र सिंह राजपूत एसीबीईओ ललित श्रीमाली, ब्लॉक एमआईएस प्रेमशंकर आमेटा, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सचिव कृष्ण कुमार यादव, पूर्व सचिव राधेश्याम राणा आदि उपस्थित थे। संचालन राधेश्याम राणा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here