
राजसमंद, चेतना भाट। उपजिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने गुरूवार को आगामी समय में होने वाले जिला परिषद व पंचायत समितियों के सदस्यों के चुनाव के लिए जिले के पॉलोटेक्निक कॉलेज में ईवीएम मशाीनों की तैयारी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंनें प्रयोग में आने वाली मशीनों का निरीक्षण किया व कार्मिकों से सभी कार्यों व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने स्ट्रोंग रूम आदि का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने सभी तैयारियों प्रबन्धों को सुचारू सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए व कहा कि मतदान के लिए सभी ईवीएम को पूर्व में ही निर्वाचन विभाग की गाईड लाईन के अुनुरूप तैयार रखे। इस अवसर पर उपख्ंाड अधिकारी सुशील कुमार, मंदिर मंडल सीओ जितेन्द्र ओझा, तहसीलदार आमेट भागीरथसिंह, रेलमगरा ईश्वरलाल खटीक, राजसमन्द ध्यानचंद दलाल सहितचुनाव में लगे कार्मिक आदि उपस्थित थे।