उपखण्ड कार्यालय व्यवस्थित, पुरानी रद्दी की नीलामी से एक लाख की आय

0
राजसमंद। उपखण्ड कार्यालय में कार्मिकों की ओर से छंटनी किए गए वर्ष 1966 से रखे अप्रयुक्त रिकॉर्ड का ढेर।

राजसमंद, चेतना भाट। राजसमंद उपखण्ड अधिकारी सुशील कुमार के प्रयासों से जिला कलक्टर कार्यालय में संचालित उप उपखण्ड कार्यालय में कार्मिकों ने वर्ष 1966 से रखे अप्रयुक्त रिकॉर्ड की छंटनी का कार्य किया। एसडीओ कुमार ने बताया कि इस कार्य में करीब 8 माह का समय लगा। इसके साथ ही पुराने रिकॉर्ड का नियमानुसार छंटनी कर अनुपर्युक्त रिकॉर्ड के लगभग 3 कमरें खाली किए। इसमें समस्त अनुपयुक्त रद्दी को 10.25 रूपए प्रतिकलो अनुसार निलाम किया गया। जिससे विभाग को करीब 1 लाख रुपए की आय हुई व कार्यालय भी साफ सुथरा एवं व्यवस्थित हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here