उदयपुर। लेकसिटी में तेंदुआ का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बडग़ांव के पालड़ी और कटारा क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए ने दस्तक दी। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बुधवार को कटारा गांव के ग्रामीण इलाके में तेंदुआ के पंजों के साथ खून के कई निशान दिखाई दिए। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत वन विभाग की टीम को की । इसके बावजूद वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को पकडऩे के लिए कोई योजना नहीं बनाई। इससे नाराज ग्रामीणों ने अब प्रशासन से वन विभाग के खिलाफ शिकायत की है। बडग़ांव के ग्रामीणों का कहना है कि पिछले लंबे समय से तेंदुआ ग्रामीण इलाके में विचरण कर रहा है। पूर्व में तेंदुआ कई बार इंसानों पर हमला कर चुका है।
आए दिन घूमता है तेंदुआ
शहरी क्षेत्र में तेंदुआ के घूमने के कई मौके देखे गए है। इससे पहले बेदला पुलिया के पास, दूध तलाई, शिकारबाड़ी, देबारी, चीरवा घाटा, यहां तक कि सिटी पैलेस में भी तेंदुए की चहलकदमी ने दस्तक फैलाई है।
माछला मगरा पर तेंदुआ आए दिन कुत्तों के शिकार के लिए आ जाता है।