- – राजसमंद के ताल पीएचसी में प्रभारी डाॅक्टर है पुनीत तिवारी
- – 54 लाख 27 हजार 702 टीमों को पछाड़कर जीते एक करोड़
(सुनील पंडित, विकास व्यास)
क्रिकेट मैच के दौरान बीच में एक ऐड आता है महेंद्र सिंह धौनी का। इस ऐड फिल्म में धोनी कहते है कि अगर आप भी महेंद्र सिंह धौनी बना चाहते हैं, तो अपनी Dream11 Team बनायें। Dream11 इस बार के आईपीएल यानी IPL 2020 की आधिकारिक स्पॉन्सर है। इसी क्तमंउ.11 में उदयपुर के आरएनटी मेडीकल काॅलेज में पढ़ाई कर डाॅक्टर बने डाॅक्टर पुनीत कुमार तिवारी ने एक करोड़ रुपए जीते। करोड़ का नाम सुनते ही मैंने पुनीत कुमार जी को फोन लगाया। उनसे बातचीत की और जानकारी ली की किस तरह से आपने क्तमंउ11 ज्मंउ बनाई और फिर कैसे जीते पूरे करोड़ रुपए। देवगढ़ निवासी डाॅक्टर पुनीत कुमार तिवारी एक साधारण परिवार से आते है और वो खेल में बचपन से ही आगे रहे है। बुधवार को आईपीएल 2020 का राजस्थान राॅयल्स और दिल्ली केपिटल्स के बीच मुकाबला था। इसमें डाॅक्टर पुनीत तिवारी ने टाॅप लेवल की टीम बनाई। इसके बाद उन्होंने 54 लाख 27 हजार 702 टीमों को पछाड़कर पहली रैंक हासिल की। दरअसल पुनीत टेबल टेनिस के प्लेयर है और क्रिकेट उनकी हाॅबी में शुमार रहा है। उन्होंने 60 लाख टीमों को पछाड़कर ऐसी टीम बनाई की उनकी बल्ले-बल्ले हो गई। आरएनटी मेडीकल काॅलेज से एमबीबीएस 2010 से 2015 तक करने के बाद वो पांच साल से सरकारी डाॅक्टर है और पिछले एक साल से ताल पीएचसी के प्रभारी है।
मैच से पहले नहीं करते है कोई रिसर्च

डाॅक्टर पुनीत तिवारी ने बताया कि अमुमन प्रतिभागी टीम का चयन करने से पहले काफी रिसर्च करते है और इसके बाद टीम बनाते है। मगर इस जगह पर उन्होंने कोई रिसर्च नहीं किया और अपने अनुभवों के आधार पर फैसला लिया। उनका ये भी कहना है कि वो सरकारी डाॅक्टर है इसलिए उनकी प्राथमिकता पहले मरीजों की देखभाल करना होता है और यही उनका धर्म है। इसलिए वो समय नहीं निकाल पाते है।
54 लाख टीमों को पछाड़ा मगर हेड टू डेट में हारे
ड्रीम 11 में कई तरह की प्रतियोगिता होती है। जैसे-हेड टू हेड, ग्रेड लिक, मिनी ग्रेड लिक आदि। इसी में से ग्रेड लिक नाम के इस काॅन्टेस्ट में डाॅक्टर पुनीत तिवारी ने एक करोड़ रुपए जीते। जबकि दो मेम्बर वाली हेड टू हेड काॅन्टेस्ट में उनका शिकस्त मिली। ग्रेड लिक के लिए उन्होंने 11 टीमें बनाकर 539 रुपए दाव पर लगाए। उनकी 11 टीमों में से 7 वीं टीम ने एक करोड़ की प्राइज मनी जीती।
ड्रीम 11 से पूरे करेंगे ड्रीम प्रोजेक्ट
पुनीत तिवारी ने बताया कि टेक्स वगैर कट कूटाकर उनको एक करोड़ में से करीब 60 लाख रुपए की राशि उनके वोलेट में ड्रीम 11 से आ गए। इस पैसों को खर्च करने के बारे में बताया कि वो भाई की शादी के अलावा कुछ ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने में इन रुपयों को खर्च करेंगे।
Dream 11 : How to play and win cash prizes, IPL 2020: IPL
ड्रीम 11 एक आॅनलाइन स्पोट्र्स फंटेसी वेबसाइट है। इसके एप को डाउनलोड करके प्रतिभागी को दोनों टीमों के 22 खिलाड़ियों में से 11 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन करना होता है। उनमें से बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी का कप्तान और उप कप्तान बनाना होता है। टीम में चुने गए खिलाड़ियों, कप्तान और उप कप्तान के प्रदर्शन से ड्रीम 11 पाॅइंट्स बनते है। सबसे ज्यादा पाॅइंटस लाने वाली टीम विजेता होती है।
रोचक और चोचक वीडियो देखने के लिए हमारे युट्युब चेनल को फॉलो करें। लिंक नीचे दिया गया है।
https://www.youtube.com/channel/UCvkO9ARYW2w7HGZFL1IfMvA