आसींद टीम ने जीता फाइनल का खिताब

0
राजमंद। तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता टीम के खिलाडिय़ों को ट्रॉफी देकर पुरुस्कृत करते अतिथि।

जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न
कुंवारिया। कस्बे के खेल मैदान में बाबा रामदेव सालवी समाज के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के आखिरी दिन आसींद टीम ने नेगडिय़ा खेड़ा की टीम को 82 रन हराकर फाइनल का खिताब जीता। आयोजन कमेटी के गोपाल सालवी व महीपाल ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 16 गांव की टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में आसींद टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में 8 ओवर में 132 रन का विशाल स्कोर रखा जिसके जवाब में नेगडिय़ा खेड़ा की टीम मात्र 44 रन के स्कोर पर सिमट गई। आसींद के रोशन लाल सालवी को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरूस्कार प्रदान किया गया। उपविजेता नेगडिय़ा खेड़ा टीम के सभी खिलाडिय़ों को सिल्वर मेडल, उपविजेता ट्रॉफी तथा 5 हजार नगद राशि जबकि विजेता टीम के खिलाडिय़ों को गोल्ड मेडल व 11 हजार की नगद इनामी राशि के साथ विजेता ट्रॉफी प्रदान की। समापन समारोह में अतिथि के रूप मे पंसस कुसुम तांतेड़, सरपंच ललित श्रीमाली, फियावड़ी सुरेश चौधरी, सालवी समाज सेवा संस्थान अध्यक्ष नानालाल सालवी, प्रवीण पीपाड़ा, पूर्व पंसस मुकेश शर्मा, बद्रीलाल सालवी, महिपाल सालवी, सुनील सालवी, विपिन तातेड़, प्रह्लाद काबरा, देवीलाल सालवी, नारायण सालवी आदि उपस्थित थे। अतिथियों ने विजेता, उपविजेता तथा आयोजन में सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर काफी सख्या में सालवी समाज और कस्बे के कई युवा, वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।

रामोत्सव निधि संग्रह समिति की बैठक सम्पन्न


कुंवारिया। समीपवर्ती फियावड़ी ग्राम पंचायत क्षैत्र के खातीखेड़ा में विहिप के तत्वाधान में स्थानीय चारभुजा मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यकर्ताओं समिति का गठन किया। मुख्य वक्ता लक्ष्मण बंजारा, किशन प्रजापत ने विचार व्यक्त किए। साथ ही अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण निधि संग्रह को लेकर चर्चा की गई व प्रत्येक हिंदू परिवार सेे इस पुनित कार्य में सहयोग लेने का आहवान किया गया। इस अवसर पर विहिप उपाध्यक्ष रमेश शर्मा, भंवरसिंह, शंकर सुथार, देवीलाल सुथार, शंकर दास, पन्नालाल, छगनलाल, कैलाश चंद्र, नारायण चंद्र सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here