आशा सहयोगिनी के कार्यों की हुई समीक्षा

0

राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति में गति लाने के दिए निर्देश
राजसमंद, चेतना भाट। आमजन तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ पहुुंचाने को लेकर देवगढ़ ब्लॉक में आशा सहयोगिनियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सीएमएचओ डॉ. पीसी शर्मा ने उपस्थित आशाओं को आमजन तक योजनाओं एवं आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के लिए निरंतर सम्पर्क बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मोबाईल एप्लीकेशन आधारित स्वास्थ्य सर्वे लिसा एप के बारे में जानकारी देते हुए एप के उपयोग के बारे में बताया। उन्होंने आशाओं को आगामी 17 जनवरी को आयोजित होने वाले पल्स पोलिया अभियान का भी प्रशिक्षण दिया उन्होंने कहा की सभी को सजग रह कर विभागीय सूचनाओं से अद्यतन रहना है तथा समुदाय के लोगो से नियमित सम्पर्क रखना है। इस दौरान राष्ट्रीय टीबी उन्मुलन, अंधता निवारण, कुष्ठ रोग उन्मुलन, मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम, परिवार कल्याण कार्यक्रम सहित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की गांव वार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर खण्ड सीएमएचओ डॉ. महावीर प्रसाद, खंड कार्यक्रम प्रबंधक उत्तम मेवाड़ा सहित ब्लॉक की सभी आशा सहयोगिनी उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here