आयुर्वेद विभाग ने किया सूखा काढ़ा (क्वाथ) का वितरण

0

राजसमंद, चेतना भाट। सरकार के निर्देशानुसार राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय एवं उपखंड स्तर पर कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर मुख्यालय में रविवार को आयुर्वेदिक सूखा काढ़ा (क्वाथ) का वितरण किया गया। आयुर्वेद विभाग उपनिदेशक डॉ. वीरेन्द्र महात्मा ने बताया कि रविवार को प्राथमिक शहरी स्वास्थ्य केन्द्र सिटी डिस्पेंसरी पर कई लोगों को सूखा क्वाथ का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि शहर के साथ ही भीम में 290, देवगढ़ में 275, आमेट में 295, नाथद्वारा में 350, रेलमगरा में 300, कुंभलगढ़़ में 250 एवं राजसमंद 450 सुखे क्वाथ के फैमिली पैकेट वितरित किए। इसके अतिरिक्त उपखंड स्तर पर भी इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर आयुर्वेदिक क्वाथ वितरण के साथ-साथ आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के लिए विभिन्न ताजा आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में भी जानकारी दी। आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को आमजन को शपथ दिलाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here