आमजन को वितरित किए फेस मास्क

0
राजसमंद। राजनगर बस्टेण्ड पर आमजन को फेस मास्क वितरीत करते युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता।

राजसमंद, चेतना भाट। राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना के विरुद्धजन आंदोलन मुहिम को लेकर मास्क खुद पहनों, सभी को पहनाओं, कोरोना से जान बचाओं अभियान के तहत कांग्रेस जिला महासचिव भगवतसिंह गुर्जर के सानिध्य में युवा कांग्रेस राजसमन्द महासचिव पिरु खींची के नेतृत्व में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने राजनगर फौवारा चोक (सब्जी मंडी) में 300 से अधिक लोगों को मास्क वितरण किये गए एवं लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक व मास्क पहनने का संदेश दिया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष बहादुरसिंह चारण, पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश नन्दवाना, पूर्व पार्षद हरिशंकर सेन, भवंरलाल टेलर, उस्मानखान पठान, हिम्मत कीर, मुस्ताक शाह, कुलदीप आचार्य, हकीम सिलावट, राकेश कुमावत, माणक लोहार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here