
खमनोर। कस्बे में लंबे समय से आबादी क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर मंगलवार को ग्राम पंचायत द्वारा अभियान चलाकर जेसीबी से अवैध अतिक्रमण हटाए गए। प्रात: करीब 11 बजे सरपंच ममता विरवाल, ग्राम विकास अधिकारी बालमुकुंद माली, सुमित सेन, रधुवीरसिंह, पटवारी राजेश गुर्जर, वार्ड पंच केसुलाल गमेती, भूरीलाल गमेती, मंजू दूरिया की उपस्थिति में आबादी क्षेत्र अस्पताल रोड, हवा मगरी, कुम्हार मोहल्ला में बिलानाम जमीन से अतिक्रमण को हटाया गया। वहीं उनवास रोड पीपलाज माता गेट रोड पर राजकीय प्रयोजनार्थ आरक्षित 8 बिस्वा भूमि पर अतिक्रमियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को पंचायत की टीम हटाने पहुंची तो अतिक्रमियों द्वारा तहसील से पट्टा जारी होने की बात कही। जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा अतिकर्मियों को 7 दिवस का समय दिया गया। पंचायत द्वारा बचे हुए अतिक्रमण द्वितीय चरण के अभियान में हटाया जाएगा।
सुकन मुनि का महावीर भवन में मंगल प्रवेश आज
राजसमंद। श्रमण संघीय प्रवर्तक मुनि सुकन मसा, उप प्रवर्तक अमृत मुनि मसा आदि ठाणा 10 भीलवाड़ा चातुर्मास सम्पन्न कर मेवाड़ प्रवर्तक मदन मुनि मसा से मिलन के लिए नाथद्वारा पहुंचेगे। श्रीवर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अध्यक्ष देवीलाल हिंगड़ ने बताया कि संत मंडल बुधवार प्रात: मादडी गौशाला से विहार कर महावीर भवन कांकरोली में मंगल प्रवेश करेंगे। जहां पर प्रात: साढ़े नो बजे संत प्रवरों का स्वागत व प्रवचन होगा।