आधार सीडिंग के कार्य में असहयोग करने पर 25 ई-मित्र केन्द्र बन्द

0

राजसमंद, चेतना भाट। सूचना प्रौद्योगिकी व संचार विभाग के संयुक्त निदेशक हिम्मतमल कीर ने आदेश जारी कर जिले में 11 नवंबर से चल रहे राशन कार्डों के आधार सीडिंग के कार्य में सहयोग नहीं करने के कारण विभिन्न ई-मित्र केंद्रों को तुरन्त प्रभाव से बंद किया गया है। जिसमें कियोस्क सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के अक्ष बीएनएसके कलेक्टर ऑफिस, अंबालाल सुथार माद देवगढ़, बालकृष्णा खटीक पड़ासली, चंद्रदेवसिंह सोलंकी उमरवास, देवेंद्र खटीक कालेसरिया, दिनेशदास वैष्णव वार्ड नंबर 4 आमेट, हेमंत सनाढ्य शशि गेस्ट हाउस राजसमंद, हेमंत वैष्णव वार्ड नंबर 20 देवगढ़, जितेंद्र कुमार ताल, कैलाशसिंह सीएचसी देवगढ़, कन्हैयालाल शर्मा केलवा, कार्तिकेय बतवाल चारभुजा रोड़ आमेट, किशोर पडिय़ार जेके सर्कल गली नंबर 3 कांकरोली, कुणाल सेन सब्जी मंडी आमेट, लालसिंह मंडावरा, मदनसिंह कुंआथल, मोहम्मद साहिल सिपाहियों का मोहल्ला देवगढ़, मोतसिंह स्कूल के पास तितली, पारस देवी नंगातों की गेवर छापली, राजेंद्र कुमार डोप दादा कराड़ो का गुड़ा सुंखर, रमेश कुमावत आगरिया, संदीप टांक हमीरपाल, सीताराम छापली खेमाखेड़ा, तुलसीराम पुर्बिया भड़ाला जीलोला एवं नरेश साहू पुराना बस स्टेण्ड सरदारगढ़ के ई-मित्र केंद्रों को राशन कार्डों के आधार सीडिंग के कार्य में असहयोग करने पर बंद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here