राजसमंद, चेतना भाट। भारत सरकार की वन नेशन व राशन कार्ड योजना के तहत खाद्य सुरक्षा योजना के सभी लाभार्थियों के आधार नम्बर अब उनके राशानकार्ड के साथ लिंक होना आवश्यक है। खाद्य विभाग द्वारा उचित मूल्य दूकानदारों के माध्यम से ई-मित्रों पर उपभोक्ताओं के राशनकार्ड आधार नम्बर से लिंक कराने के निर्देश प्रदान किए है। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि यह कार्य जिले के सभी ई-मित्रों पर नि:शुल्क किया जा रहा है। इस कार्य के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक उचित दूकानदार एवं ई-मित्र संचालक को प्रति आधार सीडिंग के लिए एक-एक रुपये का भुगतान किया जाएगा। जो लाभार्थी 25 नवम्बर तक अपने आधार नम्बर को राशानकार्ड से लिंक नहीं कराएंगे उन्हें राशन नहीं दिया जाएगा। अत: प्रत्येक लाभार्थी को जल्द से जल्द आधार कार्ड को राशनकार्ड से लिंक करवाना आवश्यक है। वहीं जिन उपभोक्ताओं ने आधार कार्ड नहीं बनवाया है वो निकटतम आधार पंजीयन केन्द्र पर जाकर आधार पंजीयन करा सकते है। कार्य में शिथिलता बरतने वाले उचित मूल्य दुकानदारों एवं ई-मित्र संचालकों खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बाल अधिकारों को लेकर दिलाई जाएगी ई-शपथ
राजसमंद, चेतना भाट। जिला विधिक सेवा प्राधिकारण की ओर से जिले में मनाए जा रहे बाल अधिकार सप्ताह के तहत बाल अधिकारों की रक्षा के लिए जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियां, अध्यापकों, पैनल अधिवक्ताओं, पीएलवी, विद्यार्थियों एवं आमजन को डिजिटल के माध्यम से ई-शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए रलसा द्वारा प्रेषित लिंग के माध्यम से अपना विवरण भरना होगा। शपथ ग्रहण के बाद शपथ ग्रहणकर्ता को ई-मेल आईडी पर रालसा जयपुर द्वारा प्रमाण पत्र प्रेषित किया जाएगा। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकारण सचिव नरेन्द्र कुमार ने दी।