आत्म निर्भर भारत की पुस्तक वितरित

0
राजसमंद। मोही ग्राम पंचायत में आत्म निर्भर भारत की पुस्तक का वितरण करते अतिथि।

राजसमंद, चेतना भाट। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती मोही ग्राम पंचायत में शुक्रवार को आत्म निर्भर भारत अभियान राष्ट्रीय नीति की बुक का वितरण किया गया। अभियान जिला संयोजक व पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक ने ग्राम मुख्यालय स्थित सहकारी समिति के पास ग्रामीणों को बुक का वितरण किया। इस अवसर पर यशवन्त तेली, भगवतीलाल, तुलसीराम तेली, कालूराम, दीपक तेली, सुरेश खण्डेलवाल, दीपक सिंघल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here