विकास व्यास (खेल एक्सपर्ट, tuu)
आईपीएल 2020 का चौथा मैच आज राजस्थान रॉयल्स और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीजन में रॉयल्स का यह पहला मैच होगा। वहीं चैन्नई का यह दूसरा मुकाबला है। चैन्नई ने अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर जीता था।
मैच में खास : युवा जोश बनाम अनुभव
दोनों टीमों की बात करें तो चैन्नई सुपर किंग्स के पास काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं तो राजस्थान के पास अधिकांश अनकैप्ड प्लेयर्स है। चैन्नई सुपर किंग्स के पास महेंद्र सिंह धोनी, शेन वाटसन, फाफ डू प्लेसिस, मुरली विजय, अंबाती रायुडू और इमरान ताहिर जैसे अनुभवी और मंझे हुए खिलाड़ियों की भरमार है। राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो यहां यशस्वी जायसवाल, रियान प्रयाग, श्रेयस गोपाल, संजू सैमसन जैसे युवा स्टार है।
मैच से पहले रॉयल्स को बड़े झटके
राजस्थान की टीम को मैच पहले ही दोहरे झटके लगे हैं। टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर मैच अपना पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। स्टोक्स अपने पारिवारिक कारणों से न्यूजीलैंड में है। जोस बटलर आइसोलेशन में होने के कारण मैच में नहीं खेल पाएंगे।
पिछ्ले पांच मुकाबलों में चैन्नई 4-1 से आगे
पिछले पांच मुकाबलों में चैन्नई ने चार तो राजस्थान ने एक मुकाबले में जीत दर्ज की है। पिछले साल हुए दोनों मुकाबले चैन्नई ने जीते थे। रॉयल्स की टीम अपना पहला मैच जीतकर टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी। चेन्नई अपना दुसरा मैच जीतकर पाइंट्स टैबल में पहले स्थान पर अपना दावा मजबूत करना चाहेगी।
करन ब्रदर्स होंगे आमने सामने
मैच में इंग्लिश ऑलराउंडर टॉम करन ओर सेम करन भी आमने सामने होंगे। टॉम राजस्थान की तो सेम चैन्नई की तरफ से खेलते नजर आएंगे।