
राजसमंद, चेतना भाट। आईएफजेडब्ल्यू जिला शाखाध्यक्ष कमलकिशोर पालीवाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने पत्रकारों के साथ आए दिन होने वाले अत्याचार एवं अपने अधिकारों के हक को लेकर सरकार से की जा रही मांगों पर एक बार फिर सरकार का ध्यान आकर्षित करने सहित 13 सूत्री मांग पत्र परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कमल किशोर पालीवाल, महासचिव तरुण जोशी, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह खंगारोत, संरक्षक ललित चोरडिया, हेमंत दाधीच, नरपत सिंह, दिनेश श्रोत्रिय, लक्ष्मण सिंह राठौड़, उदय गोपाल बडारिया, विजय शर्मा, आशीष चौधरी, केशूलाल पालीवाल, रंजिता सुथार सहित पत्रकार उपस्थित थे।