अहीर रेजीमेंट की मांग, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन

0
राजसमंद। रेजीमेंट के गठन की मांग को लेकर अहीर समाज द्वारा पूरे देश व प्रदेश में चलाये जा रहे आंदोलन के तहत पोस्ट कार्ड लिखते समाज के युवा।

राजसमंद, चेतना भाट। भारतीय सेना में राष्ट्र रक्षा एवं बलिदान हेतु अहीर रेजीमेंट के गठन की मांग को लेकर अहीर समाज द्वारा पूरे देश व प्रदेश में चलाये जा रहे आंदोलन के साथ ही जिले के पीपली अहिरान गांव से रक्षामंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखकर अभियान शुरू किया गया। जिसके तहत जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिये जा रहे है तथा साथ ही अहीर समाज के प्रत्येक गांव से रक्षामंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखवाकर अहीर रेजीमेंट के गठन की मांग की जा रही है। जब तक अहीर रेजीमेंट का गठन नहीं किया जाता है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। इसी को लेकर रक्षामंत्री के नाम उपखण्ड अधिकरी सुशील कुमार को ज्ञापन सौंपा। इधर, पीपली अहिरान गांव में समाज के पदाधिकारियों, युवाओं व बुजुर्गोंं ने रक्षामंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर रेजीमेंट गठन की मांग की। इस दौरान अहीर युवा महासभा संभागीय अध्यक्ष गोटू अहीर लालपुरा, संभाग संयोजक अहीर रेजीमेंट मिशन मेवाड़ उदयलाल अहीर, पूर्व अध्यक्ष गिर्वा चौकी रतनलाल अहीर पेमाखेड़ा, पूर्व सरपंच भैरूलाल अहीर, प्रदेश उपाध्यक्ष, भंवर अहीर भूणास, संभाग महामंत्री, नाथूलाल अहीर, जिलाध्यक्ष युवा महासभा चितौडग़ढ़ रतन अहीर सहत कई समाजजन उपस्थित थे।

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा कार्यकारिणी का विस्तार

राजसमंद। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष विजयराम गुर्जर ने प्रदेशाध्यक्ष रामप्रसाद धाभाई एवं कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशार पटेल की अनुसंशा पर अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया। जिसमें उपाध्यक्ष हितेश गुर्जर मेंगटिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदनलाल गुर्जर चारभुुजा, लेखराज गुर्जर कांकरोली, हीरालाल गुर्जर कुंवाथल, महासचिव लेहरूलाल गुर्जर जूणदा, जमनालाल गुर्जर भावा, पुष्पेन्द्र गुर्जर, प्रवक्ता बंशीलाल गुर्जर खेमाखेड़ा, जगदीश गुर्जर जनावद, मिडिया प्रभारी प्रभुलाल गुर्जर मदारिया, विधि सलाहकार एडवोकेट गणेश गुर्जर भावा, संगठन मंत्री दयाराम गुर्जर काकरोद, नरेश गुर्जर चारभुजा, हिम्मत गुर्जर उसरवास को नियुक्त किया।

एक निवेदन : हमारा यूट्यूब चैनल भी हैं। the udaipur updates पर जाएं और रोचक और चोचक वीडियो देखें। अच्छा लगने पर उसे सब्सक्राइब करना न भूलें। बैल आइकन दबाकर कमेंट्स जरूर करें।

https://youtu.be/L74shRXO7NU

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here