असंतुलित हो टवेरा पलटने से एक की मौत, 6 घायल

0
राजसमंद। नेशनल हाईवे 8 धानीन मोड़ पर हुए सडक़ हादसे में घायलों को चिकित्सालय लेजाती एम्बुलेंस।

गौमती धानीन मोड़ पर हादसा

राजसमंद, चेतना भाट। चारभुजा थाना क्षेत्र के गौमती नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह हुए सडक़ हादसे में अनियंत्रित होकर कार पलटते से चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि कार में सवार ६ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मंडवाड़ा टाले प्लाजा की १०८ एम्बुलेंस के माध्यम से आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। चारभुजा थानाधिकारी टीना सोलंकी ने बताया कि हादसे में मृतक घायल हुए लोग मथुरा से किसी कार्यक्रम में भाग लेकर सूरत लौट रहे थे। टवेरा कार में सवार सभी यात्री सूरत के ही थे। शनिवार को प्रात: करीब ११ बजे नेशनल हाईवे-८ गौमती से आगे धानीन मोड़ पर अचानक कार असंतुलितहोकर तीन बार पलटी खाते हुए सडक़ किनारे डिवाईडर से जा टकराई। हादसे में टवेरा कार चालक सूरत निवासी प्रतीक बाबा (३०) पिता मनोज कुमार गोस्वामी की ड्राईवर सीट के आगे के हिस्सा के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकी कार में सवार अन्य सूरत निवासी बसंत भाई अर्जुन भाई पटले (५५), भावना बेन बसंत भाई पटेल (५०), बाबू भाई वसना राम पटेल (५०), भावना बेन बाबू भाई पटेल (५२), रौनक दिनेश (२४) एवं मीना बेन किरण भाई (३४) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर गौमती चौकी एएसआई लक्ष्मण सिंह व हेडकॉस्टेबल गोविंद सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा घायलों को तुरंत मंडवाड़ा टोल प्लाजा एम्बुलेंस के माध्यम से आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जबकि मृतक चालक के शव को चारभुजा सीएचसी मोर्चरी में रखवाया। जहां मृतक के परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कर शव सौंपा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here